योगी आदित्यनाथ इनके प्रतिकात्मक फोटो को चूडियो का हार पहनाया 


उल्हासनगर(सरफराज खान) :उत्तर प्रदेश के हाथरस यहाँ के अत्याचार की घटना का तीव्र निषेधकर उल्हासनगर में मनसे ने योगी आदित्यनाथ इनके प्रतिकात्मक फोटो को चूडियो का हार पहनाया और निषेध व्यक्त किया हैं।  हाथरस में हुए घटना के कारण पुरे देश भर मे संताप जनक स्थिति हुई हैं। पीड़िता के साथ किये हुए क्रूरता के कारन आरोपियों को कठोर शिक्षा से ऐसी मांग की जा रही हैं।  योगी सरकार ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कठोर कार्रवाई कब होगी ऐसा सवाल देश को हैं। इस घटना के तीव्र निषेध  उल्हासननगर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहर संघटक मैनुद्दीन शेख और प्रवीण माळवे इनके नेतृत्व में महिलाओ ने योगी आदित्यनाथ इनके प्रतिकात्मक फोटो को चूडियो का हार पहनाया और निषेध व्यक्त किया।  .योगी आदित्यनाथ  इन्हे महिलाये चुडिया पोस्ट करने वाली है।