विठ्ठलवाड़ी से कोकण की ओर नियमित बस सेवा शुरू


 एस टी महामंडल ठाणे विभाग अंतर्गत विठ्ठलवाडी बस डेपो से कोकण की ओर नियमित रूप से बस सेवा शुरू की गई है जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन किया गया।लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने एसटी बस सेवा बंद करदी थी। अब जब कि आहिस्ता आहिस्ता लॉकडाउन  खुल रहा है तब से समय समय पर कोकण प्रवासी संघटना की मांगों पर कोकण रत्नागिरी ंके लिये बस सेवा चलाई जा रही है। इसी घटनाकर्म में कोकण प्रवासी संघटना के अध्यक्ष एवं पत्रकार मुरलीधर शिर्के द्वारा ठाणे महामंडल से कोकण गुहागर की ओर बस सेवा दोबारा शुरू करने की मांग की गई थी इस कारण वर्ष विठ्ठलवाड़ी बस डेपो से कोकण,रत्नागिरी, गुहागर,इस्लामपुर,       भगवानगढ़ की ओर पहले की तरह नियमित बस सेवा शुरू की गई है।इस विषय में हमारे संवाददाता ने पत्रकार मुरलीधर शिर्के और विठ्ठलवाड़ी बस डेपो के अधीक्षक योगेश मूसले से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कोकण आने जाने वाले व्यकित ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते हैं