ट्रक चालकों को लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंधेरे का फायदा लेकर सड़क पर के ट्रक चालकों को लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।  अंबरनाथ के कल्याण बदलापुर सड़क पर मटका चौक से साईं बाबा मंदिर यहां पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक चालकों को लूटने वाले दो आरोपियों को अंबरनाथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।  पुलिस द्वारा भाग रहे इन आरोपियों को पकड़ने पर सभी स्तर से पुलिस विभाग की प्रशंसा की जा रही है। अंबरनाथ के कल्याण बदलापुर रोड पर मटका चौक से साईं बाबा मंदिर यहां पर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस समय रोड पर एक ट्रक चालक और दुपहिया चालक में विवाद होता। नजर आया पुलिस वहां पहुंचते ही दुपहिया चालक ट्रक चालक द्वारा पैसे ना देने पर उसका मोबाइल लेकर फरार होने की जानकारी पुलिस को मिली डीबी पथक द्वारा दुपहिया का पीछा करने पर दुपहिया चालक साईं बाबा मंदिर यहां पर अंधेरे का फायदा उठाकर दुपहिया वहां पर छोड़कर फरार हुआ। इस समय डीबी पत्थर के पुलिस नाईक महाजन और पुलिस कॉन्स्टेबल डोले इन्होंने चालू मोटरसाइकिल से छलांग लगाकर दूसरे आरोपी को पकड़ा इनकी तलाशी लेने पर दो मोबाइल बरामद किए गए हैं गणेश विष्णु कांबले गौतम कृष्णा झा गिरफ्तार आरोपियों के नाम गणेश कांबले रिकॉर्ड पर का अपराधी है इन दोनों पर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन यहां पर कलम 392 के तहत अपराध दर्ज किया गया है इस संबंधित अधिक जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल कर रहे हैं।