ठाणे (आर जे शर्मा) : ठाणे शहर पोखरण रोड नंबर 2 गांधीनगर पानी की टाकी के सामने वेलम हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की उपचार के समय सलाइन, सीरीज, ग्लब्स, पीपी किट, मास्क आदि का उपयोग होता है उसको ठाणे महानगरपालिका की कचरा गाड़ी नंबर एमएच ०५-बीडी-६० है उस में डाल कर के वागले स्टेट डंपिंग ग्राउंड में लेकर जाते हैं और रोग से संक्रमित उपयोग में लाए हुए वस्तु को डंपिंग ग्राउंड में डाल कर के चले जाते हैं और वहां डंपिंग ग्राउंड में कचरा चुनने वाले रहते हैं जो उसमें से भंगार में बेचने लायक जो प्लास्टिक, सर्जरी के उपयोग में आने वाले सलाइन, सिरिंज, ग्लब्स, मास्क को छांट करके ले जाते हैं और भंगार वालों को भेज देते हैं परंतु गाड़ी के ऊपर जो काम करते हैं उनके पास न तो पीपी किट है न तो उनके पास कोई सुरक्षा का उपाय है और वहीं पर देखा गया वेलम हॉस्पिटल में जो वार्ड बॉय काम करता है बगैर पीपी कीट पहने हुए कोरना से संक्रमित रोगियों का प्लास्टिक की थैली में कचरा भरकर के ठाणे महानगरपालिका की कचरा गाड़ी में लाकर के डाल रहा था, जहां पर ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त डॉ विपिन शर्मा निर्देश देते हैं कि बिना मास्क लगाए नागरिकों को दंडित किया जाए परंतु आज जो कोरोनावायरस से संक्रमित रोगी हैं उन रोगियों की कचरा उठाने के लिए उस हॉस्पिटल में काम करने वाले वार्ड बॉय और ठाणे महानगरपालिका के लिए जो कचरा गाड़ी कचरा उठाती है उस गाड़ी में काम करने वाले कामगार कोई सुरक्षा का ध्यान न देते हुए चंद पैसों के लालच में अपनी जान को जोखिम में डालकर यह काम कर रहे हैं क्या ठाणे महानगरपालिका के द्वारा कोरोना रोग से संक्रमित रोगियों की कचरा उठाने के लिए कोई स्पेशल गाड़ी नहीं है क्या यह प्रश्न उठता है? सुरक्षा की दृष्टि से ठाणे महानगरपालिका के प्रत्येक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक हॉस्पिटल के लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित कचरे को जो सर्जरी किया गया है या शिरीन, सलाइन से कहीं ऐसी जगह पर ले जाने की व्यवस्था बनाए और उसको जला कर जंतु नाशक दवा डाल कर के पूरे कचरे का विल्हेवाट कर डाले परंतु वेलम हस्पताल में यह देखा गया की इस आदेश का अनदेखी करते हुए वेलम अस्पताल के लोग ऐसा कार्य कर रहे हैं ठाणे महानगरपालिका आरोग्य खाते के अधिकारीगण क्या इस बात को संज्ञान में लेते हुए वेलम हॉस्पिटल के ऊपर कार्यवाही करेंगे क्या? या हाथ पर हाथ रखकर के पैसों के लालच में उसे छोड़ देंगे, मुंबई केसरी टाइम्स हिंदी दैनिक हिंदी समाचार पत्र के प्रतिनिधि आर जे शर्मा ने उन लोगों से जब पूछा तो उनका जवाब था जो हमारी कचरा उठाने वाली गाड़ी है उसमें किसी भी काम करने वाले लोगों को या ड्राइवर को पीपी कीट की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है हम लोग ऐसे ही काम कर रहे हैं और वेलम हॉस्पिटल के वार्ड बॉय से पूछा गया तो वह बोलता है कि हम पी पी कीट डाले हुए थे अभी निकाल दिए हैं परंतु मौके के ऊपर वार्ड बॉय के अंग के ऊपर पर पीपी कीट नहीं था, उसके हाथ में गलब्स, मुंह पर मास्क और पैरों में पीपी कीट का मोजा डाले हुए था। ठाणे महानगर पालिका के अधिकारी केवल दुकानों के ऊपर, आम नागरिक मास्क नहीं लगाया उसके ऊपर दंड ठोकने काम करते हैं परंतु ऐसी जगहों पर जहां पर ऐसे लोगों की वजह से रोग का फैलाव हो वहां पर कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं?
ठाणे वेलम हॉस्पिटल पर कार्यवाही होगी क्या?