स्वच्छ्तालय का नूतनीकारन जल्द नहीं हुआ तो मनसे मनपा दालान में तीव्र आंदोलन करने का दिया इशारा 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : प्रभाग क्रमांक 7 के रमाबाई अंबेडकर नगर यहां पर पिछले 10 वर्षों से एमएमआरडीए के स्वच्छ्तालय  है। उनकी हालत काफी खराब हुई है। जिससे वह कभी भी धस सकते है।  इसी प्रभाग क्रमांक ७ में  महापौर चुनकर आए हैं। इसी प्रभाव में 3 महिला नगरसेविका होने के बावजूद  स्वच्छ्तालय जैसे मूलभूत समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है।  पिछले साल से मनसे के महासचिव प्रवीण मलवे यह  स्वच्छ्तालय का नूतनीकरण करने के लिए एवं महिलाओं को भय मुक्ति के लिए कई बार महानगरपालिका प्रशासन एवं सार्वजनिक बांधकाम विभाग एवं स्थानिक नगरसेवक इनके पास मांग कर रहे थे लेकिन झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा था। महिलाओं का आक्रोश देख महानगरपालिका को पत्र व्यवहार पर आगामी हफ्ते में अगर  स्वच्छ्तालय के नूतनीकरण को शुरुआत नहीं की गई तो मनसे मनपा दालान में तीव्र आंदोलन करेगी ऐसा निवेदन पत्र मनपा सार्वजनिक बांधकाम विभाग को मनसे की ओर से दिया गया है।  इस समय मनसे सहसचिव प्रवीण मलवे, शहर संघटक मैमुद्दीन शेख, वाहतूक सेना के शहर अध्यक्ष कालू थोरात, विभागाध्यक्ष अक्षय धोत्रे, बादशाहा शेख, मैक्स  लोखंडे, शुभम कामले, मोहम्मद शेख आदि मनसे कार्यकर्ता उपस्थित थे।