उल्हासनगर(सरफराज खान) : जानवर भी ना खाये इस प्रकार का अनाज गरीब जनता को यह सरकार खिला रही हैं। सामान्य जनता के साथ हो रही इस नाइंसाफी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कभीभी सेहेन नहीं करेगी। जल्द से जल्द राशन की दुकानों में खाने लायक गेहू उपलब्ध करा कर दे अन्यथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से तीव्र जनआंदोलन किया जायेगा। इस आंदोलन की भाप राशन कार्यालय और राशन दुकानों को लगेगी और आंदोलन के परिणामो को राजीकी निष्क्रिय सरकार जिम्मेदार रहेगी ऐसा निवेदन आज उल्हासनगर के शिधावाटप अधिकारी को मनसे की ओर से दिया गया। इस समय उल्हासनगर मनसे शहर संघटक मैनुद्दीन शेख, विभाग अध्यक्ष अक्षय धोत्रे,बादशहा शेख,महिला सेना विभाग अध्यक्षा शफिया सय्यद,उप-विभाग अध्यक्षा मीना मोरे और परिसर की महिलाये उपस्थित थी।