राकांपा अंबरनाथ शहर युवती अध्यक्षा ऐश्वर्या चंद्रकांत मोरे इनके द्वारा बिना मूल्य कोरोना टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया 


अंबरनाथ (सरफराज खान) : राकांपा अंबरनाथ शहर युवती अध्यक्षा ऐश्वर्या चंद्रकांत मोरे इनके द्वारा बिना मूल्य कोरोना टेस्ट का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐश्वर्या चंद्रकांत मोरे इनके द्वारा परिसर के नागरिकों के लिए बिना मूल्य आरोग्य चेकअप सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी जैसी बीमारियों की जांच की गई।  28 सितंबर को सुबह 10ः00 से शाम 4ः00 बजे तक बी केबिन रोड  स्थित राकांपा युवती जनसंपर्क कार्यालय अंबरनाथ यहां पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका लाभ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने  लिया।