पूर्व नगरसेवक इब्राहिम मीरा सय्यद इनका हुआ निधन - इन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ के पूर्व नगरसेवक एवं पूर्व बांधकाम समिति के सभापति इब्राहिम मीरा सय्यद का शनिवार शाम मैं एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर तेजी से शहर में फैल गई। उनकी आयु 48 वर्ष थी।  उनके निधन से मुस्लिम समाज में शोक फैल गया है। इब्राहिम बहुत खुशमिजाज व्यक्ति थे। उनके संबंध सभी धर्मों के नेताओं व लोगों से थे।  अंबरनाथ मुस्लिम जमात, अंबरनाथ मुस्लिम कमेटी, मदरसा नुरुल इस्लाम के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  वह महमूद मीरा सैयद के छोटे भाई थे। इब्राहिम मीरा सय्यद इन्हे जूना भेंडी पाड़ा के सदर मजीद के महमूद मीरा सय्यद और पूर्व नगरसेवक याकूब मीरा सय्यद, शाबिर मीरा सय्यद और उनके परिवार की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। साथ ही डेली न्यूज़ के संपादक निसार खान,उपसंपादक सरफराज खान,उपसंपादक युसूफ शेख,जयश्री गुप्ता, आबिद अली सय्यद और शौख़त अली सय्यद इनकी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।