पत्रीपुल पर यातायात की समस्या   


कल्याण(कलीम शेख) :कल्याण पूर्व पश्चिम को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण उड़ान पुल पत्री पुल पर नए बिरिज की मरम्मत के काम को 2 वर्ष का समय बीत गया है इस के बावजूद नए गार्डर का निर्माण कार्य पूरा नही हो रहा है जिस के चलते यहाँ से गुजरने वाली वाहनों को भारी यातायात की समस्या से गुजरना पड़ रहा है अभी तक पर्यायी पुल पर 2 लोगो की ट्रक की चपेट में आकर जान गवाना पड़ी है जनता की परेशानी को देखते हुये यह कि स्थानिक जनता ने     मनपा प्रशाशन ,रेलवे प्रशाशन तथा एम ,एस आर, डी ,सी को आड़े हातो लेते हुये भिखमंगो आंदोलन किया था एक बार महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने मनपा के खिलाफ गड्डों भरो आंदोलन किया था उस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भुत पूर्व विधायक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में पत्री पल के निर्माण के लिये धरणाप्रदशन भी किया था इस के बावजूद 2018 से लेकर 2020 तक पुल का निर्माण कार्य कछवे की गति से चल रहा है। यातायात को नियमित करने में कल्याण ट्राफिक पुलिस विफल है घंटो यातायात जाम रहती हैं इस विषय मे मनपा आयुक्क्त से जवाब मानगो तो केवल आश्वासन दिया जाता है कोई ठोस कदम नही उठाए जाते है कल्याण शहर में विकास के नामपर जनता के साथ खिलवाड़ किया जारहा हैं   कल्याण पूर्व का एक मात्र आनंद दिघे उद्दंपुल भी 2 महीनों के लिये सीमेंट के रास्ते निर्माण के नाम पर बंद कर दिया गया है