ठाणे (आर जे शर्मा) : ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और नगरसेवक विकास रेपाळे कोरोना मुक्त हो इसके लिए दरगाह और मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। राज्य के नगरविकास तथा ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और ठाणे मनपा का के शिक्षण समिति सभापति तथा स्थानिक नगरसेवक विकास रेपाळे कोरोना मुक्त हो एवं उन्हें लंबी आयु मिले इसके लिए प्रभाग समिति 19 के हजूरी यहां के युवकों ने एक पुरानी दरगाह में नमाज पढ़कर चादर चढ़ाई एक प्रभाग के मंदिरों में पूजा अर्चना कर दोनों को लंबी आयु मिले इसके लिए प्रार्थना की गई। इसके साथ ही प्रभाग क्रमांक 19 के कई मंदिरों में उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की गई।
पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और नगरसेवक विकास रेपाळे कोरोना मुक्त हो इसके लिए दरगाह और मंदिरों में हुई पूजा अर्चना