कल्याण( कलीम शेख) : चाइनीस के दुकान में काम करने वाले एक नेपाली युवक की मोटरसाइकिल चोरी करने के संदेह के चलते 10 से 12 लोगों के टोली ने अपहरण कर हत्या की है। उसके बाद उसका मृत देह सड़क के किनारे फेंक दिया है कल्याण के नजदीक चिंचपाडा परिसर में लक्ष्मी नगर यहां के साईं पूजा चाइनीस सेंटर यहां पर भरत परिहार और राजू थापा यह दोनों मित्र काम कर रहे थे भरत ने नेवाली परिसर से एक मोटरसाइकिल की चोरी करने की संध्या के चलते 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों ने इतवार की रात में चाइनीस सेंटर के यहां पर आए उन्होंने डंडे और बुकों से उसकी पिटाई की आरोपी ने दोनों को जबरन सफेद रंग के मोटर गाड़ी में बिठाया नांदिवली गांव के नजदीक राजू को गाड़ी से उतारा लेकिन भरत को लेकर नेवाली के दिशा में लेकर गए आगे भरत के साथ और मारपीट कर उससे नेवाली में फेंक दिया इस प्रकरण में राजू थापा इन्होंने विट्ठलवाड़ी पुलिस में फरियाद दाखिल की है पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है इस संदर्भ में अधिक जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे कर रहे हैं।
नेपाली युवक की मोटरसाइकिल चोरी करने के संदेह के चलते की हत्या