मुंबई मराठी पत्रकार संघ में कोरो-लो स्टीमर वेपोरायझर पत्रकारों को दिया


मुंबई : मराठी पत्रकार संघ मे आज पत्रकार लोगो के हेल्थ के लिये पत्रकार परिषद में ईश्वर मोरया और नानुभाई जवेरी इन्होने  आज मराठी पत्रकार संघ मे पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वाबळेसाहेब व अन्य पत्रकारो को कोरो-लो स्टिमर वेपोरायझर को पत्रकारो के स्वास्थ्य हेतू इस प्रोडक्ट को वितरित किया यह प्रोडक्ट बहुत ही इफेक्टिव स्टैंडर्ड क्वाल्टी का प्रोडक्ट मेकिंग इंडिया के तहत पूर्ण भारतीय प्रोडक्ट है,सामान्य से सामान्य नागरिको को यह प्रोडक्ट कम से कम दामों में मिल सके और सामान्य से सामान्य नागरिक इस प्रोडक्ट को ले सके और नागरिकों को जो अपने स्वास्थ्य की चिंता है जैसे दुनिया भर मे और भारत मे बवअपक-19 कोरोनावायरस के वजह से महामारी फैली हुई है इस महामारी से हर इंसान अपना स्वयं ही बचाव कर सकता हैं इसी को नजर रखते हुए एक अच्छे वेरियेशन के साथ एक इनेवेटिव प्रोडक्ट बनाया गया है और इस प्रोडक्ट को और कई डॉक्टरोने इस्तेमाल किया है और इस प्रोडक्ट का समाधान कारक अच्छे रिझल्ट भी आये हुए है डॉक्टरो ने कहा है कोरो-लो स्टीमर वेपोरायझर हम सभी को इस महामारी से बचाता है और घरेलु उपाय में कोरो-लो स्टीमर वेपोरायझर का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है इससे आप अपने-आपकी स्वयं रक्षा कर सकते हैं.