मोबाइल चोरी करने वाला मास्टर माइंड शातिर चोर गिरफ्तार


कल्याण(कलीम शेख) : संवाददाता-मोबाइल चोरी,चैन स्नेचिंग और लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक मास्टर माइंड को शातिर चोर को  गिरफ्तार कर खड़गपाड़ा पुलिस ने 1  मोटरसायकल सहित 12  मोबाइल  फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये हैं, गिरफ्तार आरोपी चोर से पुलिस की पूछताछ में कलयं डोंबिवली के 4 पुलिस स्टेशनों में अंजाम दिए गए 8 चोरी ,छीनाझपटी के मामलों का खुलासा हुआ हैंन ऐसी जानकारी पुलिस द्वारा दी  गई हैं। कल्याण पुलिस परिमंडल-3 के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने एक पत्रकार परिषद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक पवार की अगुवाई में   सहायक पुलिस निरीक्षक प्रीतम चौधरी की टीम ने 8 अपराधिक मामलों में लिप्त पडघा भिवंडी का रहने वाला धनंजय निवृत्ति पाटिल नामक चोर को गिरफ्तार किया है, उक्त चोर के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज हैं,जिनमें 5 मामले खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में है और एक मामला कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज है। इसके अलावा डोंबिवली के रामनगर और विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में एक-एक मामले दर्ज है, खकगपाड़ा पुलिस धनन्जय निवृत्ति पाटिल नामक शातिर चोर को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धनंजय के साथ चोरी,चैन स्नेचिंग और अन्य अपराधों में कौन-कौन लोग  शामिल था, गिरफ्तार आरोपी चोर से एक केटीएम 200 मोटरसायकिल  और 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं बरामद मोटरसायकिल और मोबाइल को कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये हैं।