उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर कैंप क्रमांक 1 यहां पर मनसे कार्यकर्ताओं ने मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया और साथ ही मंदिर में आरती भी की उपजिला सचिव संजय घुगे, मैनुद्दीन शेख इनके नेतृत्व में यह मंदिर खोला गया। उनका मानना है कि, ठाकरे सरकार ने शराब की दुकाने, बीयर बार यह खोलने की परवानगी दी। तो सामान्य जनता का भावनिक सवाल मतलब मंदिर खोलने के लिए पाबंदी क्यों लगाई है। यह क्यों खोले नहीं जा रहे हैं। इसीलिए इन मनसे सैनिकों ने सरकार को सर्व सामान्य जनता के लिए मंदिर खोलने की मांग की है। इस समय उप-जिल्हा सचिव संजयजी घुगे,शहर संघटक मैनुद्दीन शेख,सह-सचिव प्रवीण माळवे,वाहतूक सेना के शहर अध्यक्ष काळू थोरात, विभाग अध्यक्ष अक्षय धोत्रे, सुहास बनसोडे,अनिल गोधडे, उप-विभाग अध्यक्ष विक्रम दुधसाखरे,मुकेश चव्हाण, शाखा अध्यक्ष अमित सिंग,मनिष मोरे,सुनील खेडगीकर साथ ही मनसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मनसे कार्यकर्ताओ ने मंदिर में प्रवेश करके की आरती