कल्याण(कलीम शेख) : मनपा छेत्र के विकास कामो को मुद्दा बनाकर सोमवार के दिन मनपा के विरोधी पक्ष नेता राहुल दामले ने मुख्यालय के गेट पर धरणाप्रदशन दिया भूत पूर्व राज्य मंत्री विधायक रविन्द्र चौहान के मार्गदर्शन में यह धरणाप्रदशन प्रदर्शन दिया गया। कल्याण डोम्बिवली मनपा के आम चुनाव सामने है आगामी 11 नवंबर के दिन नगरसेवकों की कालावधी समाप्त हो रही है इस से पूर्व अर्थसंकल्प में दिए विकास कामो की सूची के विकास कार्य सुरु कुएं जाय ऐसी मांग भाजपा ने की है डेढ़ महीने पहले मनपा का अर्थसनकल्प महासभा में पेश किया गया था जिस में नगर सेवको के वार्डो में विकास काम करने की पूर्व सूची महासभा में रखी गई थी इस विषय को मुद्दा बनाकर सोमवार के दिन मनपा के खिलाफ भजपा ने धरणाप्रदशन दिया और विकास काम फ़ौरन सुरू किया जाय ऐसी मांग भी भाजपा ने की है इस धरना प्रदर्शन में मनपा विरोधी पक्ष नेता के अलावा ,सुनीता पाटिल ,शैलेश धत्रक ,संदीप गायकर,अभिमनियु गायकवाड़,संजय मोरे,नितिन पाटिल,खुशबू चौधरी,आदि सहभागी थे
मनपा छेत्र के विकास कामो को मुद्दा बनाकर राहुल दामले ने मुख्यालय के गेट पर धरणाप्रदशन दिया