कल्याण (कलीम शेख) : कल्याण के मलंगड़ पर फिर से एक बार तेंदुआ दिखाई दिया है। मलंगड़ दरगाह के पास मंगलवार को रात में यह तेंदुआ दिखाई दिया रात के 10ः00 बजे यह तेंदुआ इस परिसर में जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इससे पूर्व कई बार मलंगड़ और आस पड़ोस के गांव में तेंदुआ दिखाई दिया। है यह तेंदुआ भक्षक को ढूंढते हुए इस परिसर में दिखाई दिया। जिससे स्थानिक रही वासियों में घबराहट का माहौल है।
मलंगड़ पर फिर से एक बार तेंदुआ दिखाई दिया