महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख एक जोकर की तरह काम करते हैं- बीजेपी विधायक


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि अनिल देशमुख द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं भारतीय जनता पार्टी और देवेंद्र फडणवीस ने कोई गलत काम नहीं किया है और ना करते हैं। भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार से डरती नहीं है। हम सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। अनिल देशमुख को लेकर बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने निम्न स्तर की टिप्पणी करते हुए उन्हें जोकर तक कह डाला। अतुल ने कहा कि राज्य के गृहमंत्री एक जोकर की तरह काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र की सरकार को कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मिलकर गिराना चाहते हैं। अब तक अनिल देशमुख ने उन आईपीएस अधिकारियों के नाम तक बताए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने अपनी सरकार के दौरान विरोधी दलों के नेताओं की फोन टैपिंग भी करवाई थी। जिसकी जांच अब महाविकास अघाडी सरकार करवाएगी।अब तक यह जांच क्यों शुरू नहीं की गई? अतुल भातखलकर ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में अब तक के सबसे गैर जिम्मेदार गृहमंत्री हैं अनिल देशमुख। महाराष्ट्र की बदनामी कभी भारतीय जनता पार्टी ने नहीं की है और ना कभी करेंगे। राज्य को बदनाम करने का काम महाराष्ट्र की मौजूदा महा विकास अघाडी सरकार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।