कल्याण( कलीम शेख) : कल्याण पश्चिम के वालधुनी में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की ज़मीन से एक अज्ञात व्यक्ती की लाश मिलने पर खलबली मच गई।जानकारी मिलते ही एसीपी अनिल पवार और महात्माफुले पुलिस ने मामले की तहक़ीक़ात शुरू करदी है।वालधुनी में रेलवे बिल्डिंग के पीछे कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।जहां खुदाई करते समय मजदूरों को मिट्टी में दबी लाश दिखाई दी।पुलिस को सूचित करते ही महात्माफुले पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।यह लाश किसकी है और इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है।
खुदाई करते समय ज़मीन में से निकली अज्ञात व्यक्ति की लाश