केडीएमसी के ओर से गांव की समस्याओ को किया जा रहा अनदेखा 


कल्याण(कलीम शेख) : समाजवादी पार्टी कल्याण जिला महासचिव श्री रमेश सर यादव ने आगामी केडीएमसी मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में २७ गांव से १९ गांव को अलग करने के बाद केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ विजय सुर्यवंशी ने इन गांवों में पानी, कचरा, आदि समस्या को अनदेखी कर रही है, फिर इस गांव को नगरपालिका कभी बनेगा ऐसा सवाल खड़ा हो गया है, कचरे के ढेर से महामारी कोवीड-१९ कोरना मरिजो को आमंत्रित किया जा रहा है ऐसा यादव ने कहा है।