गौतम जाधव के परिवार को ६ लाख आर्थिक मदद दी 


बदलापुर( सरफराज खान) : बदलापुर में रहने वाले गौतम जाधव मुंबई स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में काम करते थे कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी मंगलवार को जाधव की पत्नी को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रांका के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील बदलापुर शहर रांका के अध्यक्ष आशीष दामले आदि की मौजूदगी में 5 लाख रुपयों की आर्थिक मदद की है इस राशि का चेक उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने मृतक की विधवा को दिया वही इस मौके पर बदलापुर रांका के अध्यक्ष कैप्टन दामले ने भी अपनी और से भी एक लाख रुपए जाधव के परिजन को प्रदान किए