कल्याण (कलीम शेख) : दारू दुकान, बीयर बार शुरू करने से कोरोना का प्रसार नहीं होता है। लेकिन धार्मिक स्थल शुरू करने से ही कोरोना का प्रसार कैसे होगा ? इस सवाल का राज्य शासन को जवाब पूछने हेतु आज तिसगांव के तिसाई मंदिर के सामने विधायक गणपत गायकवाड इनके नेतृत्व में भाजप के माध्यम से आज फिर से घंटा नाथ एवं लाक्षणिक आंदोलन किया गया। पिछले 29 अगस्त को तिसाई मंदिर के समक्ष भाजपा द्वारा घंटानाद कर धार्मिक स्थलों के दरवाजे खोलने की मांग की थी। लेकिन इसके बाद मंदिर, बीयर बार, देसी दारू, रेस्टोरेंट सशर्त खोली गई। लेकिन मंदिर है अब तक बंद रखी गई है। यही मुद्दा लेकर घंटानाद आंदोलन कर लाक्षणिक अनशन किया गया।
धार्मिक स्थल शुरू करने के मुद्दे को लेकर घंटानाद आंदोलन कर लाक्षणिक अनशन किया