कल्याण(कलीम शेख) : कल्याण के गोरिपाड़ा योगीधाम परिसर से खड़कपाड़ा पुलिस ने दो युवकों को देसी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खड़कपाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना के अनुसार खबर मिली कि कल्याण पश्चिम के गोरिपाड़ा स्तिथ गुरुआत्मान बिलिडिंग के परिसर में कुछ लोग गावठी रिवॉल्वर के साथ आने वाले है इस पर खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक अशोक पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरक्षक प्रीतम चौधरी की एक टीम ने बिल्डिंग परिसर में जाल बिछाकर दो लोगो को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की तो आरोपियों के पास से रिवॉल्वर और ज़िंदा कारतूस बरामद हुए आरोपियों के नाम सुशील गनपत भोंडवे उम्र 27 वर्ष काम मज़दूरी और ओम हाइट्स कशिश पार्क का निवासी तथा दूसरा आरोपी गौरव सुनील खरडीकर बताया गया है। पुलिस ने सुशील के पास से बीस हज़ार की रिवॉल्वर और गौरव के पास से चार ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में गुनाह रजिस्टर 337/2020 भारतीय हथियार कानून कलम 3/25,1। के अनुसार मामला दर्ज किया गया है आगे की जांच पड़ताल सहायक पुलिस निरक्षक प्रितम चौधरी कर रहे है।
देसी रिवॉल्वर के साथ दो युवक गिरफ्तार