भिवंडी (औरंगजेब ) : एआईएमआईएम भिवंडी जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू शेख के विरोध में बिल्डर्स के पास से एक लाख रुपया हफ्ता वसूली करते हुए पुुलिस ने रंगेहाथ पकडा था उसके बाद इसके विरुद्ध पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है ।जिसके अनुसार पूूर्व 6 दिनों में खालिद गुड्डू शेख व उसके विविध साथियों के विरुद्ध अन्य 3 पुलिस स्टेशन में हफ्ता वसूली करने का चार मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डर मोहम्मद तारिक इकबाल अहमद शेख ने कासिम नगर चव्हाण कालोनी स्थित एक पुराने घर पर को ध्वस्त करके महानगरपालिका प्रशासन से किसी प्रकार का कोई भी परमीशन न लेते हुए अनधिकृत इमारत निर्माण कार्य शुरू कर दिया था ।जिसकारण खालिद गुड्डू शेख व इसका साथी अकबर गफूर खान ,जैद अकबर खान ने दिसंबर 2017 से समय समय पर बांधकाम शुरू होने के स्थान पर जाकर बांधकाम बंद व तुड़वाने की धमकी देकर गाली गलौज करते हुए उन्हें खालिद गुड्डू शेख के आदेशानुसार उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके बांधकाम तोडने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की थी और इसके बाद समय समय से फरियादी द्वारा 4 लाख रुपये नकद वसूल किया है। फरियादी द्वारा की गई शिकायत पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने भादंवि की धारा 386, 387,34 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी अकबर गफूर खान ,जैद अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के परिणाम स्वरुप सूचना का अधिकार अधिनियम का दुरुपयोग करके हफ्ता वसूली करने वालों में हडकंम मचा हुआ है।
भिवंडी में 6 दिनों में हफ्ता वसूली का चौथा मामला दर्ज