अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ में चोरियों का सिलसिला शुरू है शहर पूर्व ने सहायक निबंधक सह संस्था के कंप्यूटर की चोरी हुई है तो पश्चिम में उलन चाल में एक कीमती बाइक की चोरी हुई है शहर पूर्व मैं नवरे आर्केड में स्थित सहा निबंधक सहकारी संस्था के सुरेश अंधारे ने शिवाजी नगर पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर दोपहर 4ः00 से 3 अक्टूबर 12ः00 बजे के बीच उनके बंद कार्यालय के दरवाजे की कड़ी तोड़कर दरवाजे से अंदर प्रवेश करके अज्ञात चोर ने कार्यालय का 20 हजार का एक डेल कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर 10 हजार का जोड़ा गया सीपीयू और तीन हजार का एक एलजी का मॉनिटर चोरी करके चला गया दूसरी घटना शहर पश्चिम के उलन चाल में मुगल्स होटल के पास हुई है यहां पर आगरा रोड कल्याण निवासी देवांग मशरू ने प्रामाणिक किराना स्टोर के पास अपनी होंडा यूनिकॉर्न एमएच 05 इके 3758 लाल रंग की गाड़ी खड़ी करके चले गए 130 से 35 वर्षीय चोर ने जिस ने मुंह पर रुमाल बांधा था चोरी करके चला गया इस बाइक की कीमत एक लाख 60 हजार बताई गई है बाइक मालिक देवांग ने दो गलती की है एक तो बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगाया दूसरे हैंडल में बाइक की चाबी लगा कर चले गए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है शहर पूर्व के आईटीआई कॉलोनी के एक घर से दो कीमती मोबाइल की चोरी हुई है पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।