अभय योजना की गई जाहिर 


कल्याण(कलीम शेख) : कल्याण डोंबिवली मानपाडा में मालमत्ता कर थकबाकी ना भरने के लिए अभय योजना जाहिर की गई है थकबाकी धारकों ने 25 प्रतिशत रकम मनपा में भरने पर उसके थकबाकी पर 75 प्रतिशत ब्याज एवं दंड की रक्कम की जाएगी यह योजना 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 दरमियान लागू रहेगी इस अभय योजना की घोषणा महापौर विनीता राणे एवं आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी इन्होंने आयुक्त केबिन में की है।  इस समय सभागृहा नेता प्रकाश पेनकर, जेष्ट नगरसेवक विश्वनाथ राणे, मालमत्ता विभाग के प्रमुख विजय कुलकर्णी उपस्थित थे।