आर केडिया मॉल  को लगी भीषण आग 


ठाणे(आर जे शर्मा) : ठाणे हीरानंदानी एस्टेट में आर केडिया मॉल  भीषण आग लगी है सिटी वाइंस के साथ कई दुकानों में आग लग गई है फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर अपने कथित प्रयासों से आग पर काबू पा लिया है लोगों का कहना है कि  आग शॉर्ट सर्किट से लगी है लेकिन अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं है और इसमें लगभग करोड़ों रुपए की क्षति हुई है और कितनी क्षति हुई है अभी तक पूरी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।