बीजेपी के खासदार उदैन भोसले के बयान के खिलाफ बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी ने जिल्ला कार्यालय के सामने धरणाप्रदशन किया 


ठाणे(आर जे शर्मा) : यू पी के हाथरस बलात्कार हत्या कांड और बी जे पी के खासदार उदैन राजे भोसले के बयान के खिलाफ बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी ने ठाना में जिल्ला कार्यालय के सामने धरणाप्रदशन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बी आर एस पी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडेकोट सुरेश माने के आदेशों पर जगह जगह हाथरस घटना के खिलाफ धरणाप्रदशन दिया गया इसी तरह बी आर एस पी के ठाणे जिल्ला अध्यक्ष ललित हुमने के मार्गदर्शन में ठाणे जिल्ला कार्यालय के सामने धरणाप्रदशन दिया गया जिल्ला अधिकारी को दिए गए एक निवेदन में कहा गया है कि मराठा आरक्षण के खिलाफ उदैन राजे भोसले ने अनाप शनाप भाष बाज़ी की है जिसका पार्टी द्वारा विरोध किया गया है और उत्तरप्रदेश के हाथरस गांव में वाल्मीकि समाज की युवती कुछ असामाजिक तत्व द्वारा बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है इस घटना में दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्टट्रैक में मामला चला कर उनको फांसी दी जाये ऐसी  मांग ललित हुमने ने की है इस धरणाप्रदशन में प्रभाकर जाधव,चंद्रभान आज़ाद, हरेश ब्रह्मणे, ललित कुमार तायड़े, दर्शन हूमगे, विशाल तांबे, अनिकेत पवार,अविनाश नाईक, प्रियंका बाबुल आदि उपस्थित थे।