अंबरनाथ(सरफराज खान) : आमा अध्यक्ष उमेश तायडे द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सन 2013 से बंद पड़े सीईटीपी प्लांट के संबंधित आमा संघटना द्वारा यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। 2016 में आमा द्वारा हाथ में सीईटीपी लेकर शुरू करने की कोशिश की गई थी। इंडस्ट्री के लोगों ने करीबन 12 करोड़ से ज्यादा पैसा जमा कर चालू करने की कोशिश की लेकिन एमपीएसबी ने अनैतिक नोटिस दिया गया। हरित लवाद द्वारा अमा संघटना के बाजू में निर्णय देने के बाद भी एमपीएसबी अवैध नोटिस भेजकर सीईटीपी प्लांट चालू करने नहीं दिया। एमआईडीसी ने कोर्ट में सेटल करना नहीं चाहती। लेकिन फिर भी यहां सीईटीपी चालू होना बहुत ही जरूरी है। ऐसी जानकारी आम अध्यक्ष उमेश तायडे इन्होंने पत्रकार परिषद में दी।
आमा अध्यक्ष उमेश तायडे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया आयोजन