13 बिजली चोर लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : महावितरण के शाहपुर उपविभागीय कार्यालय ने बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए पिछले 3 दिनों से सख्त अभियान चलाया जिसमें 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जानकारी के मुताबिक इस अभियान में 10ः30 लाख की बिजली चोरी का मामला सामने आया 80 हजार यूनिट बिजली की चोरी का पता चला मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है अग्रवाल ने अनधिकृत उपयोग से दूर रहने और संभावित कानूनी कार्रवाई से बचने की भी अपील की है शाहपुर सब डिवीजन के डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर है अविनाश कटवकार के नेतृत्व में 6 इंजीनियरों की एक टीम ने मंगलवार को शोनवा में एक राजकीय और दो बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की।