विनय मिश्रा इन्होने समाजसेवा कर अपना जन्मदिवस मनाया 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के समाजसेवक एवं ब्लॉक कांग्रेस में कार्यरत विनय रमाकांत मिश्रा उनके जन्मदिन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 9 बुआपाड़ा में वृक्षारोपण कर गार्डन बनाया गया।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विनायक मिश्रा इन्होंने समाजसेवा के साथ अपना जन्मदिन मनाया। वार्ड क्रमांक ९ बुआपाड़ा में विनय रमाकांत मिश्रा इन्होंने लोगों के कई समस्याओं को हल किया है।