साडे चार टन अनाज बाटने वाले सलीम शेख इन्हे कल्याण की बाज़ार पेठ पुलिस स्टेशन से पुरस्कार दिया गया


कल्याण(कलीम शेख)ः 2020 के लॉकडौन में करीब साडे चार टन अनाज  बाटने वाले सलीम मोहोम्मद शेख किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं सन 15/05 1969 में मुंबई के गोरेगांव के मोतीलाल नगर में जन्मे सलीम शेख ने केवल सातवीं कक्षा पास करके विविध संस्था संघटनाओं के माध्यम से जनसेवा शुरू की थी नागरिक सेवा संस्था से 2016 में जुड़े थे उसके बाद सन 2004 में मलाड स्तिथ उन्होंने यूथ कांग्रेस से महासचिव के रूप में जनसेवा की है सलीम शेख ने हमारे स्वंदददाता को बताया कि उनसे किसी का दुःख संकट देखा नहीं जाता इसलिए उन्होंने लोकडौन में सरकार के महामंडल बस से देश के विभिन्न राज्य तक पर प्रांतियो को खाना पीना देकर रवाना किया है इसलिए उन्हें ठाणे पुलिस के माध्यम से कल्याण की बाज़ार पेठ पुलिस स्टेशन से पुरुस्कार दिया गया है उनका मानना है कि हर आदमी को मानवजाति की सेवा करना चाहिए अपने कमाई में से 10 से 15 प्रतिशत कमाई का हिस्सा ईश्वर अल्लाह की सेवा में लगाना चाहिए यही कारण है कि लोकडौन में सलीम शेख ने साडेचार हज़ार टन का अन्नदान किया हैं उन्होंने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना से लाखों लोग प्रभावित है और लोगों की सेवा करने में सरकार विफ़ल है जब देश में कोरोना का संकट बढ़ रहा था तो उस समय मोदी जी गुजरात में डोनाल्ड ट्रम्प की सेवा में एक लाख लोग किस तरह इखट्टा होंगे ऐसी सेवा में लगे थे जे डी पी गिर गयी है जो व्यक्ति मोदी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है तो उसके पीछे ई डी विभाग की इन्क्वारी लागदी जाती है ऐसे में मोदी सरकार लोकशाही नहीं बल्कि ठोकशाही सरकार हो गयी है उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कहा था सबका साथ सबका विकास लेकिन अब तक देखा जाये तो केवल मोदी का ही विकास हुआ है जिस देश का राजा व्यपारी उस देश की जनता भिकारी है उन्होंने कोंग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी देश को बचाने में लगे है हमारे विचार गांधी,नेहरू,मौलाना आज़ाद,सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के विचार धारा वाली पार्टी है इसीलिए कांग्रेस हमेशा संविधान के दायरे में रहकर देश और दुनिया की सेवा करती है सलीम शेख ने बताया कि यदि कांग्रेस पार्टी के आला कमान उन पर जिल्ला अल्पसंख्यक अध्य्क्ष पद देकर जनसेवा करने का मौका देंगे तो वह पुरानी बातें भुलाकर अल्पसंख्यक विभाग से जनता को जोड़ने का काम करेंगे अल्पसंख्यक विभाग में जैन, बुध्धिष्ठ, सिख,ईसाई और मुस्लिम को साथ लेकर पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेंगे अल्पसंख्यकों को सरकारी योजना का लाभ किस तरह मिले इस का प्रयास करते रहेंगे सलीम शेख का संकल्प है कि यदि कल्याण की जनता ने आग्रह किया तो आने वाले मनपा चुनाव में वह खुद नगरसेवके का चुनाव लड़ने की इच्छा रखते है उन्होंने बताया कि उनकी जनसेवा को देखते हुए ही पार्टी   उन्हें नगरसेवक का टिकट देगी सलीम शेख का केहना है कि वह सन 1984 में कल्याण आये थे और सन 1990 में वापस मुंबई चले गए और फिर बाद में 2010 में कलयाण में आ गये उनके काम को देखते हुये स्वर्गवासी जिल्ला अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष एजाज़ मौलवी ने 2018 में सलीम शेख को अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव पद उनके वरिष्ठ नेता कोकण विभागीय अध्यक्ष अनीस कुरेशी द्वारा दिया गया था बाद में आठ महीने बाद सलीम शेख को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया सलीम शेख का केहना है कि आने वाले कल्याण डोंबीवली महानगर पालिका चुनाव में जहां जहा अल्पसंख्यक बस्ती है वह पर कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक चुन कर लाने की संकल्पना है सलीम शोख ने मतदाताओं से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी ने साठ साल तक देश की सेवा की है और मोदी सरकार ने देश के लोगों को ठगा है जी एस टी,किसान बिल को लाकर लोगो को नुकसान पोहचाया है इसलिए आने वाले सभी चुनाव में लोग कांग्रेस को ही मतदान करे ऐसी अपील सलीम शैख़ ने की है साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस आला कमान से विनंती की है कि यदि उन्हें कल्याण शहर जिल्ला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष पद दिया गया तो सभी कार्यकर्ता पद अधिकारियों को एक साथ लेकर जनसेवा करने के हेतु है ऐसा दावा  सलीम शेख ने किया है