ठाणे : ठाणे जिले के पालकमंत्री एवं राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे इन्हे कोरोना हुआ हे। यह जानकारी उन्होंने ट्विट कर बताई हैं। इससे पहले मंत्रिमंडल के सहकारी जितेंद्र आव्हाड चव्हाण, धनंजय मूंडे, अस्लम शेख , इन्हे भी कोरोना हुआ था। अब वह ठीक हुए हैं। एकनाथ शिंदे इन्हे कोरोना आसार दिखाई देने पर उन्होंने टेस्ट करवाया और उसके बाद एक दिन में रिपोर्ट पोसिटिव्ह आया हैं। उनकी तबियत ठीक हे। गत कुछ दिनों ने उनके संपर्क में आये सभी टेस्ट करने का आव्हान उन्होंने किया हैं।
पालकमंत्री एकनाथ शिंदे इन्हे कोरोना हुआ