उल्हासनगर(सरफराज खान) : कोरोना काल में मरीजों की सेवा में कमी ना आए इसके लिए शिवसेना की ओर से आठ रुग्णवाहिका एवं डॉ श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के माध्यम से ९ कार्डियक एम्बुलेंस उल्हासनगर मनपा में दिए गए। जिसका लोकार्पण समारोह हिंदू ह््रदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे क्रीडा संकुल उल्हासनगर 4 यहां पर संपन्न हुआ। शहर के मरीजों को परेशानी ना हो नागरिकों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो इसलिए 80 प्रतिशत समाज कारण एवं 20 प्रतिशत राजकारण बालासाहेब ठाकरे इनके धोरण के तहत शिवसेना एवं श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन इन के माध्यम से कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे इनके शुभ हाथों से यह समारंभ संपन्न हुआ। इस समय कल्याण उपजिला प्रमुख चंद्रकांत बोडारे, उल्हासनगर मनपा महापौर लीलाबाई अशान, उपमहापौर भगवान भालेराव, उल्हासनगर मनपा आयुक्त डॉक्टर दयानिधि, शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सहित स्थानिक नगरसेविका वसुधा बोडारे, शीतल बोडारे एवं कई पदाधिकारी एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।
नागरिको को एम्बुलेंस की कमी न हो इस लिए शिवसेना की ओर से 8 रुग्णवाहिका एवं 9 कार्डियक एम्बुलेंस उल्हासनगर मनपा में दिए गए