मनसे की ओर से बदलापुर रेल्वे स्थानक परिसर में सविनय कायदेभंग आंदोलन किया गया 


बदलापुर (सरफराज खान): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से आज बदलापुर में रेल्वे स्थानक परिसर में सविनय कायदेभंग आंदोलन किया गया जिसके लिए बड़ा पुलिस बंदोबस्त बदलापुर स्टेशन स्थानक के बाहर लगाया गया था महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संगीता चेंदवणकर और जयेश कदम इनके नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया मनसे पदाधिकारी रेल्वे स्थानक परिसर में आते ही बदलापुर पुलिस ने 25 आंदोलन कर्ताओं को ताबे में लिया और सामान्य जनता को रेल प्रवास की छूट देने की मांग की गई।