अंबरनाथ(सरफराज खान) : सार्वजनिक जयंती महोत्सव समिति अंबरनाथ आगरी सेना , मी अंबरनाथकर सामाजिक संघटना, शिवबा सरकार एवं माली समाज सेवा संघअंबरनाथ इनके संयुक्त तत्वधान से कोरोना महामारी में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए कोविड योद्धाओं का सम्मान सत्कार किया गया। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल, नगरसेवक तथा बांधकाम समिति सभापति उमेश गुंजाल, नगरसेवक सचिन पाटील, क्राइम पुलिस निरीक्षक संजय भेंडे उनके हाथों से कोविड योद्धाओं को सम्मान चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कोरोना महामारी में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए कोविड योद्धाओं का सम्मान सत्कार किया गया