अंबरनाथ(सरफराज खान) : समाजसेवक डॉक्टर रूपेश चौमल इन्होंने चीखलोली रेल स्टेशन का काम जल्द से जल्द शुरू करने संबंधित निवेदन पत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन्हें दिया है। समाजसेवक डॉक्टर रूपेश चौमाल उन्होंने कहा कि पिछले 25 से 30 वर्षों से अंबरनाथ एवं बदलापुर के बीच चीखलोली रेलवे स्टेशन की घोषणा की गई है लेकिन अभी तक इस काम की शुरुआत नहीं की गई अंबरनाथ एवं बदलापुर इन दोनों स्टेशनों में करीबन 9 किलोमीटर का अंतर है अंबरनाथ एवं बदलापुर शहर के नागरिकों को काफी परेशानी सहनी पढ़ती है एवं उनके समय की भी बर्बादी होती है चीखलोली रेल स्थानक का सांसद श्रीकांत शिंदे इनके हाथों से 2019 को नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया था इसको 1 साल बीत जाने के बावजूद उक्त काम की शुरुआत नहीं की गई है। इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द उक्त काम पूरी करने की मांग की है इसकी प्रत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, ठाणे जिला अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, अंबरनाथ तहसीलदार इन्हें दी है।
चीखलोली रेल स्टेशन का काम जल्द से जल्द शुरू करने संबंधित दिया निवेदन पत्र