चांदीबाई कॉलेज परिसर में रात के समय दो युवको को किया गिरफ्तार 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर कैंप 4 यहां के चांदीबाई कॉलेज परिसर में रात के समय पुलिस गस्त होते समय दो युवक संदेहस्पद नजर आए। युवा आरोपी भागने के तैयारी में थे तब पुलिस द्वारा उन्हें ताबे में लिया गया उनकी कड़ी जांच करने पर एक रिक्शा, मोबाइल पार्ट ऐसे कुल 1 लाख 10 हजार कीमत का मुद्देमाल हस्तगत किया है इस मामले की अधिक जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सूरडकर कर रहे हैं।