बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर हो रही कारवाई 


उल्हासनगर(सरफराज खान): कोविड19 बीमारी की उपाययोजना करते हुये उल्हासनगर मनपा द्वारा शहर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसुला जा रहा है,साथ ही बिना मास्क पहने दुकानदारों ग्राहकों से भी जुर्माना वसुला जा रहा है,ध्यान दें, प्रशासन को सहकार्य करें, खुद की रक्षा करें, क्युकी शहर में कोविड19 के मामले अचानक से बढ़ने शुरू हो गये है।