भिवंडी(औरंगजेब) : भिवंडी शहर में बढते अपराध को रोकने के लिए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपराधिक छवि वालों को हद्द पार (तड़ीपार) करने के अभियान की शुरुआत किया है इसके साथ ही सभी पुलिस स्टेशनों में गश्त बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसी क्रम में शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत समदनगर के रहने वाला एक साल के लिए तड़ीपार आरोपी नसरुद्दीन लल्लन मोइनुद्दीन मोमिन (28) को शहर में घूमते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिय है। तड़ीपार की मुद्दत समाप्त होने से पहले शहर में प्रवेश करने के कारण शहर पुलिस ने उसके विरुद्ध भादंवि की धारा 142 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने मोमिन को एक साल के लिए ठाणे शहर, मुंबई, ग्रेटर मुंबई, पालघर, मुंबई उपनगरों, ठाणे जिला से तड़ीपार कर दिया था परंतु आदेश अवहेलना करते हुए वह भिवंडी शहर में घूम रहा था ।
भिवंडी पोलिस ने एक और तड़ीपार को गिरफ्तार किया