भिवंडी(औरंगजेब) : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे शहर के भिवंडी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार तड़के 3 बजे हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की जान चली गई है। इनमें 4 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं। अभी भी राहत और बचाव कार्य में एनडीआरफ युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। एनडीआरएफ के मुताबिक, अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की मदद से अब तक 20 लोगों को सुरक्षित जिंदा निकाला गया है। इनमें 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। महाराष्घ्ट्र मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर बेहतर इलाज का भरोसा दिया है। शिंदे ने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इस इमारत को 5 फरवरी को नोटिस दी गई थी, लेकिन लोगों ने खाली नहीं किया। भिवंडी में इस प्रकार की 102 जर्जर और खतरनाक इमारतें हैं, जिन्घ्हें जल्द खाली कराया जायेगा।सोमवार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर धमनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में इमारत उस वक्त गिर गई, जब सब लोग सोए हुए थे। इस दौरान तकरीबन अब तक 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया । हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उसने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान मलबे से एक छोटे बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया। उसकी हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया।
भिवंडी इमारत हादसे में 13 की मौत, 20 लोगों को सुरक्षित बचाया गया