कल्याण (कलीम शेख)ः उम्बरडे के अन्ना भाऊ साठे नगर में स्थित बी एस यू पी प्रकल्प की इमारतों में मनपा की ओर से जलापूर्ति करने वाली पानी टाकी का शुभारंभ स्थानीय नगरसेवक जयवंत भोईर के हाथों श्रीफ़ल तोड़कर किया गया याद रहे कि वाड़ेघर स्थित डम्पिंग ग्राउंड के पास स्थित अन्ना भाऊ साठे नगर के रहवासियों को कल्याण डोंबीवली महानगर पालिका ने उम्बरडे के बी एस यू पी योजना में स्टालन्तर करके अनेक परिवारों का उम्बरडे गांव में पुनर्वासन किया था लेकिन उस समय बिलडिंग का निर्माणकार्य दलदल और कीचड़ में से लोगों को आना जाना पड़ता था पर बी एस यू पी की बिल्डिंगों में बिजली, पानी और नागरिक सुविधा का काफी आभाव था ऐसे में रार्ष्ट्वादी के नेता दिलीप नाना रोकड़,शिवसेना शाखा प्रमुख गणेश सोनवणे,चक्रधर बाबू राव घुले ने मनपा प्रसाशन से नागरिक सुविधा के लिये पत्रव्यवहार किया साथ ही साथ स्थानिय नगरसेवक जयवंत भोईर और कल्याण के आमदार विश्वनात भोईर की भी मदद ली गयी इसके बाद यह पर उम्बरडे गांव में बिल्डिंगों को पानी मुहैय्या कराणे के लिए जलापूर्ति टाकी और पाइप लाइन का निर्माण किया गया जिसका उदघाटन गुरुवार के दिन नगरसेवक जयवंत भोईर के हाथों किया गया इस अवसर पर दिलीप रोकड़े के अलावा राजू धूड़देव,संतोष नाड़े, सचिन कासार,रंगा बाई कोवाड़े,श्रीमती कलपना शीर्षात आम्रपाली भालेराव आदि उपस्थित थे
बीएसयूपी प्रकल्प की इमारतों में मनपा की ओर से जलापूर्ति करने वाली पानी टाकी का शुभारंभ किया किया गया