भिवंडी(औरंगजेब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना से भिवंडी शहर के रेड लाईट परिसर हनुमान टेकड़ी की वारांगनाओं ने आत्मनिर्भर बनने की ठान ली है, जिसे लेकर श्री साईं सेवा संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर स्वाति सिंह खान ने आरएसईटीआय के माध्यम से 6 दिनों के प्रशिक्षण का आयोजन किया और इसके बाद प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया । बता दे की लॉकडाउन की कालावधि से ही श्री साईं सेवा संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर स्वाति सिंह खान भिवंडी के रेड लाईट परिसर की महिलाओ के लिए सहायता के तौर पर हर संभव प्रयास कर रही हैं । जिसे लेकर सरकार के नियमो के तहत ठाणे जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में इन सेक्स वर्करों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वंय रोजगार के प्रशिक्षण का आयोजन किया था जो 6 दिनों का था । जिसमें कम पूंजी लगाकर अपना व्यवसाय शुरू करना, सरकार की योजनाओं का लाभ,बैंक से लोन की जानकारी जैसे अन्य कई सुविधाओं की जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण में 23 महिलाओं सहित 2 पुरुष सहभागी हुए थे,शिविर का बीते कल समापन हुआ ।समापन के दिन सभी को सरकारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उक्त अवसर पर श्री साईं सेवा संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर स्वाति सिंह खान ,आरएसईटीआय ठाणे संचालक विवेक निमकर,प्रशिक्षण प्रमुख अलका देवरे, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के मंडई शाखा के प्रबंधक राणा सर सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे !