युवक को मारपीट कर की गई हत्या 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर में मामूली वाद विवाद में 6 लोगों की टोली ने एक युवक को जबर मारपीट कर उसकी हत्या करने की घटना घटी है इस प्रकरण में मध्यवर्ती पुलिस ने कुछ ही घंटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उल्हासनगर कैंप ३ यहां के खन्ना कंपाउंड परिसर में रात 11ः00 बजे वेद प्रकाश एवं राकेश इन में मामूली वाद विवाद हुआ तब वेदप्रकाश ने राकेश से मारपीट की इसका गुस्सा रखकर वेद प्रकाश को मारने के लिए आरोपी उसके पीछे दौड़े और उसकी मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई इन आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है