वालधुनी नदी में बहकर आयी जलपर्णी उमनपा द्वारा निकाली गई.


उल्हासनगर(सरफराज खान) :  अंबरनाथ से शुरू हुई उल्हास स्टेशन से बहने वाली वालधुनी नदी में अम्बरनाथ से बड़ी मात्रा में गौशाला पुल के पास  जलपर्णी बहकर आने से पुल पर पानी जमा हो गया था और नदी किनारे सारी जलपर्णी जमा हो गयी थी, स्थानिकों में हड़कम्प मच गया, ज्ञात हो कि, उमनपा द्वारा बरसात पुर्व वालधुनी नदी की सफाई चल ही रही थी इसमे अब ये जलपर्णी बहकर आने से प्रशासन का काम और बढ़ गया था, परंतु उमनपा स्वच्छ्ता विभाग द्वारा जलपर्णी निकाली गई और परिसर स्वच्छ किया गया।  ऐसी जानकारी उमनपा स्वच्छ्ता निरीक्षक श्री विनोद केने और एकनाथ पवार द्वारा प्राप्त हुई।