शिवसेना विधायक श्री विश्वनाथ भोईर द्वारा जरुरतमंदो को मदद 


कल्याण(श्रीकेश चौबे) : कल्याण पश्चिम विधानसभा पतदार संघ के  शिवसेना विधायक श्री विश्वनाथ भोईर ने कोरना जैसे महामारी बिमारी से लडरहे गोरगरीब मजदूरों को रोजाना सुबह और शाम भोजन मुहैया करा रहे हैं, साथ ही पत्रकारों को भी वेज पुलाव वितरण कर रहे हैं, बता दें कि भोईर के तरफ से ढाई हजार लोगों को अपनी तरफ से भोजन मुहैया किया जा रहा है,गरजु गरीब नागरिकों को ८ हजार किराना किट वितरण किया गया, जिससे पुलिस, पत्रकार, पेपर विक्रेता आदि को वितरण किया गया, यह मदद का आज १७ वा दिन है,कोरना कोवीन-१९ हेतु शिवसेना विधायक श्री विश्वनाथ भोईर के निधी से २० लाख रूपए आर आर अस्पताल, शास्त्री नगर, रूक्मिणी बाई, आदि अस्पतालों के लिए मदद किया गया, साथ ही अस्पताल में 800 डाक्टरों को भी किट वितरण किया गया