न्यू एन के इंटरप्राइजेज की किफायती बैटरी सर्विस


अंबरनाथ : अंबरनाथ शहर के न्यू एम के इंटरप्राइजेज द्वारा पिछले 25 वर्षों से सभी प्रकार के बैटरी, एसी सर्विस रिपेयरिंग एवं पुराना एसी, पुराने बैटरी की दुकान चलाई जा रही है।  दुकान के मालिक नजीम खान द्वारा बताया गया कि, पिछले 25 वर्षों से उनके परिवार द्वारा यह व्यवसाय शुरू है।  अंबरनाथ शहर में उनकी तीन बैटरी की दुकानें हैं।  एक अंबरनाथ गैबन शाहवली दरगाह के सामने, दूसरी मटका चौकी और तीसरी अंबरनाथ पूर्व में है। नजीम खान बैटरी व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा भी करते हैं।  उनके द्वारा लॉकडाउन में कई जरूरतमंदों को सहायता की गई है।