गुलाबराव करंजुले पाटिल इनके जन्मदिन के अवसर पर आशा सेविकाओं में अन्नधान्य एवं आर्सेनिक एल्बम ३० गोलियों का वितरण किया गया


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध उद्योजक गुलाबराव करंजुले पाटिल इनके जन्मदिन के अवसर पर शहर के आशा सेविकाओं में अन्न धान्य एवं आर्सेनिक एल्बम ३० गोलियों का वितरण किया गया भाजपा अंबरनाथ शहर शाखा एवं गुलाबराव करंजुले पाटील प्रतिष्ठान इनके द्वारा संयुक्त तत्वधान से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया आशा वर्कर द्वारा अंबरनाथ शहर में पहला कोरोना मरीज पाए जाने के शुरू से ही शहर के हर परिसरों में जाकर लोगों की जांच की जा रही है उनका यह कार्य सराहनीय है इसीलिए भाजपा जेस्ट नेता गुलाबराव करंजुले पाटिल इनके जन्मदिन के अवसर पर आशा वर्कर की रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत आर्सेनिक एल्बम ३० गोलियां एवं अनन्य का वितरण किया गया इसके साथ ही आशा सेविकाओं का मानधन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एवं तहसीलदार को निवेदन पत्र दिया जाएगा ऐसा भाजपा अंबरनाथ शहर पूर्व के अध्यक्ष अभिजीत गुलाबराव करंजुले पाटिल इन्होंने कहा है आशा वर्कर द्वारा उनका धन्यवाद अदा किया