बारीश से पहले चलता फिरता शौचालय लगाने की मांग 


डोंबिवली(श्रीकेश चौबे) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत डोंबिवली पूर्व प्रभाग क्रमांक-११६ मांनगांव-सोनारपाडा की निर्दलीय नगरसेविका सौ दमयंती बुधाजी वंदे ने लक्क्षमी झोपड़पट्टी में बारीश से पहले चलता फिरता शौचालय लगाने की मांग एक निवेदन केडीएमसी मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी व प्रभाग क्षेत्र अधिकारी (ई)को देंकर मांग की है,मानपाडा स्थित लक्क्षमी झोपड़पट्टी में लगभग ६ सौ नागरिकों की लोकसंख्या है लेकिन शौचालय नहीं होने से जेष्ठ  नागरिक, महिला एवं बच्चों को मजबूर रोड़ व झाड़ियों में बैठने को मजबुर है, इस झोपड़पट्टी में रहने वाले प्रकास नामक व्यक्ति ने अपना बयान दिया है, और मनपा प्रशासन से अनुरोध किया है जल्द से जल्द बारीस से पहले शौचालय लगाने की अपील की है।