अरोसे एन्ड शीशी रिहाब फाउंडेशन इस नसा मुक्ती केन्द्र में मरीजों को नहीं दिया जाता भोजन -  मरीज की स्थिति गंभीर


टिटवाला(श्रीकेश चौबे) : टिटवाला ग्रामीण पूर्व नशा मुक्ती केन्द्र अस्पताल में ६ महिने में नशा मुक्ती होने की हिदायत देकर डाक्टर ने पेशेंट दिनेश बाडिया (४३) को शराब छुड़ाने एवं स्वास्थ्य ठीक करने के लिए भर्ती कराया गया, जहां मरिजो को सही इलाज न भोजन आहार नहीं देने से मरिजो की स्वास्थ पर काफी बुरा परिणाम देखने को मिला है, ऐसे हालात में पेशेंट को घर वालों को भी नहीं मिलने दिया जाता था,जभी दिनेश बाडिया की बहन भावना सोलंकी को इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल डिस्चार्ज करने की बात डाक्टर से लेकिन दो महीने का पेमेंट लोकडाऊन के चलते नहीं भर पाने से दिनेश को डिस्चार्ज नहीं देने की बात किया गया, भावना ने टिटवाला ग्रामीण पुलिस स्टेशन जाकर जभी शिकायत की तो पुलिस के प्रेशर पर दिनेश को डिस्चार्ज कर दिया है, दिनेश की बहन भावना सोलंकी ने टिटवाला ग्रामीण रायता स्थित श्री महालक्ष्मी खाजगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज शुरू हैं, अभी भी दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है,