अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण  का आंकड़ा 300 पार 

अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। शहर में कुल मरीजों की संख्या 323 हो गई है। 125 कोरोना मुक्त के बाद 191 एक्टिव मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। वही मरने वालों की संख्या 7 है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए नया आदेश जारी किया है। जिसके बहुत शहर की दुकानें सुबह 7ः00 से 12ः00 बजे तक ही खुली रहेगी। आज शहर में बी केबिन रोड 1, कमलाकर नगर 1, शिव नगर में एक, पितृछाया में एक, शिव धाम कांपलेक्स में दो, खुंटवली में एक, महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड मैं एक, वडवली सेक्शन में एक, पनवेलकर गार्डन में एक, भवानी चौक में एक, दीपक नगर में एक, चिंचपाडा पाटिल कॉलोनी में चार, फडके रोड में दो, रिलायंस रेजीडेंसी में एक, ऐसे करोना मरीज मिले हैं।  शहर के हजरा क्लीनिक के डॉ जुबेर शाह को भी कोरोना हुआ है। जिसके बाद यह क्लीनिक बंद किया गया।  शहर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या अब गंभीर रूप ले रही है। ज्यादातर मरीज समूह संसर्ग से पाए जाने के बाद अब अंबरनाथ शहर में समूह संसर्ग का डर सता रहा है।  जिसके कारण अंबरनाथ शहर में दूसरे शहरों की तुलना मैं  कोरोना संसर्ग ज्यादा फेल रहा है।